मध्य प्रदेशराज्य

विधानसभा का सत्र 7 फरवरी से शुरू, CM मोहन ने विपक्ष के सवालों को लेकर इन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र अगले महीने से 7 फरवरी से शुरू होगा. विधानसभा सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों सवालों के जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश सरकार (Goverment) के सात मंत्रियों (ministers) को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों में 4 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के जरिय जिन मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें गृह एवं जिले विभाग नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सामान्य प्रशासन विभाग कृष्णा गौर और जनसंपर्क विभाग का प्रभार धर्मेन्द्र लोधी को सौंपा गया है. कृष्णा गौर को सामान्य प्रशासन विभाग, धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी को नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं जनसंपर्क, गौतम टेटवाल को विधि एवं विधायी कार्य विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार दिया है.

इसी तरह राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को गृह एवं जेल विभाग, प्रतिमा बागरी को प्रवासी भारतीय एवं विमानन विभाग, दिलीप अहिरवार को खनिज संसाधन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, राधा सिंह को आनंद विभाग, लोक सेवा और प्रबंधन विभाग का प्रभार सौंपा गया है.

प्रदेश की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 13 दिन का होगा. बजट सत्र की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि समापन 19 फरवरी को होगा. इस दौरान कुल 9 बैठकें होंगी. बता दें मध्यप्रदेश में विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है. 7 फरवरी से शुरु हो रहे बजट सत्र में सरकार अपनी योजनाओं का अनमुानित खर्च बताएगी, जबकि बजट पेश नहीं किया जाएगा.

विधानसभा सचिवालय के जरिये जारी अधिसूचना के अनुसार 13 दिवसीय सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी. इसमें 7, 8, 9, 12, 13, 14,15,16 और 19 फरवरी शामिल हैं. विधानसभा की बैठकें सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से 5.30 बजे तक चलेंगी.

बजट सत्र के पहले दिन 7 फरवरी को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा. जबकि राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा के लिए सोमवार (12 फरवरी) और मंगलवार (13 फरवरी) अस्थायी रूप से नियत किए गए हैं.

विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, 7 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण, 8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 9 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य. 10-11 फरवरी को अवकाश. 12 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 13 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 14 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 15 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 16 फरवरी को प्रश्नोत्तर शासकीय, अशासकीय कार्य. 17-18 फरवरी को अवकाश और 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य होगा.

Related Articles

Back to top button