मऊ। जिले में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर एक स्कूल वैन रेलगाड़ी के नीचे आ गई। इस हादसे में कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गई और लगभग 12 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुटहर महासव गांव में गुरुवार को एक स्कूल वैन (टाटा मैजिक) बच्चों को लेकर मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी, जिस दौरान शाहजंग-मऊ पैसेंजर के नीचे आ गई। रेलगाड़ी की चपेट में आने के बाद स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वैन में सवार पांच बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल बच्चों को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उनको वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।