राजनीतिराष्ट्रीय

अमर सिंह बोले मैं बोलूंगा तो कईयों के राज़ खुल जाएंगे, 2 जीत पर खुश न हो सपा

राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि 1996 से लेकर 2009 तक लगातार सुर्खियों में रहा. 2009 में पहली बार पता चला कि दोनों किडनी खराब हो गई हैं तो डॉक्‍टरों ने कहा कि मेरा बचना मुश्किल है. उस दौर में मुझे अपनों के बारे में भी पता चला क्‍योंकि बारी-बारी से सबने धोखा दिया. इन सबके बावजूद जीवन के अर्थ को समझते हुए अपनी जिजीविषा की बदौलत आपके समक्ष हूं. अब मैं गुजरे वक्‍त और भविष्‍य के बारे में नहीं सोचता. उन्होंने कहा कि मैंने यह नहीं सोचा था कि त्रिपुरा में भाजपा को जीत मिलेगी… 10 खास बातें अमर सिंह बोले मैं बोलूंगा तो कईयों के राज़ खुल जाएंगे, 2 जीत पर खुश न हो सपा

1. अटल बिहार वाजपेयी लगभग दो दर्जन से अधिक दलों को अपने साथ लेकर चले और पूरे कार्यकाल तक सरकार चलाई.
2. चिदंबरम ने हमारे मामले को पुलिस को दे दिया, जबकि संसद का मामला कभी पुलिस में नहीं जाता.

3. झामुमो के कांड में नरसिम्‍हा राव जेल चले जाते, अगर मामला संसद का नहीं होता.
4. अगर मैंने मुंह खोल दिया तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.
5. 2 चुनाव में जीत पर खुश न हों समाजवादी

6. अपने हित के लिए कांग्रेस ने गठबंधन सरकारें गिराईं, कांग्रेस ने मुझे जेल भिजवाया
7. मैं अपने भूत और अतीत की गौरवगाथा में और भविष्‍य की चिंता में जीने की बजाय अपने वर्तमान का आनंद ले रहा हूं.
8. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि देश में क्‍या हो रहा है.

9. अपनों ने प्‍यार से, गैरों ने मक्‍कारी से, हमको तो सबने लूटा है बारी-बारी से
10. मैं बहुत भाग्‍यवान हूं कि 1996 से 2009 तक सुर्खियां मैंने बटोरी.

 

Related Articles

Back to top button