व्यापार
ट्विटर कर्मचारियों को अगले सप्ताह लगेगा बड़ा झटका, जानें वजह?
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने व्यय में कटौती करते हुए कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से अगले सप्ताह भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।
नई टेक वेबसाइट री/कोड ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने कर्मचारियों की छंटनी होगी लेकिन यह तय है कि ट्विटर के सभी विभागों पर छंटनी की गाज गिरने वाली है।
उसने कहा कि पूरी दुनिया में ट्विटर के 35 कार्यालयों में कुल 4100 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी फिलहाल मुनाफे में बढ़ोतरी करने की रणनीति पर काम कर रही है। जुलाई में जारी आंकड़ों के अनुसार उसके कारोबार की वृद्धि दर काफी सुस्त रही थी।
वेबसाइट ने कहा कि ट्विटर ने साइट की कुशलता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में इंजीनियरिंग विभाग का पुनगर्ठन किया है।
कंपनी में छंटनी में सबसे अधिक इंजीनियर ही प्रभावित होंगे। ट्विटर की प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि हम ऐसी अफवाहों पर अटकलबाजियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।