ट्विटर के सीईओ कोस्टोलो ने किया कंपनी छोड़ने का एलान
न्यूयॉर्क : ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टोलो ने गुरुवार को कंपनी की कमान छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि वह 1 जुलाई तक काम करते रहेंगे। सीईओ पद से इस्तीफा देने के बावजूद कोस्टोलो प्रबंधन बोर्ड में शामिल रहेंगे। जानकारों की मानें तो उनके इस्तीफे की वजह उनकी नीतियों का फलीभूत नहीं होना और फेसबुक से लगातार पटखनी खाना है। हालांकि, कंपनी ने इसे कोस्टोलो का निजी फैसला बताया है। कोस्टोलो ने अक्तूबर 2010 में ट्विटर की कमान संभाली थी। तब से अब तक ट्विटर ने कई उतार चढ़ाव देखे। खासतौर पर उनकी सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी फेसबुक से मुकाबले की रणनीति के मामले में। उनकी तमाम रणनीति जमीन असर नहीं दिखा सकी। उदाहरण के लिए नवंबर 2013 में ट्विटर ने शेयर बाजार में कदम रखा। लेकिन दिसंबर 2013 के मुकाबले आज उसके शेयरों की कीमत करीब 50 फीसदी कम है। कंपनी अपने यूजर्स की संख्या भी उस गति से बढ़ाने में नाकामयाब रहीं जितनी गति से प्रतिद्वंद्वी फेसबुक ने बढ़ाया।