राष्ट्रीयव्यापार

एयरपोर्ट पर नियम कानून भंग करने के जुर्माने से हुआ बड़ा फ़ायदा

इंदौर : यदि आप देश के किसी भी एयरपोर्ट पर हैं और आपसे जाने या अनजाने में आपसे कोई नियम टूट गया तो अब आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जुर्माने की रकम में 10 से 25 गुना तक इजाफा कर  दिया है. मिसाल के तौर पर अब तक नो-पार्किंग में गाड़ी पार्क करने पर 200 रुपए का जुर्माना लिया जाता था, इसे 15 गुना बढ़ाते हुए 3000 रुपए कर दिया गया है. ऐसे ही एयरपोर्ट पर पान-गुटखा थूकने पर पहले लगने वाला 200 रुपए जुर्माना अब 2000 कर दिया गया है. यह नए नियम जल्द ही सभी एयरपोर्ट पर लागू हो जाएंगे.

ट्रेन में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की मौत का चुकाना होगा बदला

एयरपोर्ट पर नियम कानून भंग करने के जुर्माने से हुआ बड़ा फ़ायदाउल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर ऑपरेशन एरिया में कचरा फेंकने पर अब 500 रुपए की जगह 5000 रुपए जुर्माना लगेगा. इसी तरह जहाँ पहले पान-गुटखा थूकने पर 200 रुपए जुर्माना लगता था, अब 2000 रुपए लगेगा. इसी तरह एयरपोर्ट पर कचरा फेंकने पर 200 रुपए फाइन लगता था, अब 2000 रुपए लगेगा.यात्री ट्रॉली का दुरुपयोग करने पर भी अब 2000 रुपए जुर्माना लगेगा.

POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरिया

बता दें कि ड्यूटी पर तैनात लोगों से बदतमीजी करने पर 200 रुपए की जगह अब 2000 रुपए देना पड़ेगा. कोई भी गलत हरकत करने पर 5000 रुपए और गलत साइड में वाहन चलाने पर भी 200 रुपए की जगह 5000 रुपए देना पड़ेंगे.

 

Related Articles

Back to top button