

पुलिस के मुताबिक, सपना (14)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ सीमापुरी इलाके में रहती है। वह पास के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। इसके पड़ोस में कामिल नामक युवक रहता है। आरोप है कि मंगलवार सुबह सपना किसी काम से घर से बाहर निकली थी।
इस बीच कामिल उसे डरा-धमकाकर पास के शहीद नगर ले गया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।