राष्ट्रीय

त्यौहारों के लिए 4 स्पेशल ट्रेन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
trainमुरादाबादः त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 4 और स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलवे सूत्रों ने आज बताया कि गोरखपुर आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन 05027.28 सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन गोरखपुर से 12 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 20.55 पर चलेगी। ट्रेन लखनऊ एक बजकर 55 मिनट पर, मुरादाबाद सात बजकर 35 मिनट पर और आनंद विहार 11बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि आनंद विहार से 13 अक्तूबर से 19 नवंबर तक मंगलवार और गुरुवार को 14 बजे चलकर मुरादाबाद 17 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ रात सवा 12 बजे और गोरखपुर सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। मुरादाबाद सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन 05029.30 गोरखपुर से 16 अक्तूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार रात 8.55 पर चलेगी। लखनऊ एक बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद 18.05 और गोरखपुर सुबह 6.45 पर पहुंचेगी।
माता वैष्णो देवी से 18 अक्तूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 3 बजकर 45 पर चलकर मुरादाबाद 18 बजकर 05 और गोरखपुर सुबह 6 बजकर 45 पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि छपरा से माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन 05115.16 छपरा से छह अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 10 बजकर 30 पर चलकर गोरखपुर, सीतापुर कैंट होते हुए मुरादाबाद रात 1 बजकर 25 और माता वैष्णो देवी 15 बजकर 55 पहुंचेगी। माता वैष्णो देवी कटरा से 8 अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार 3 बजकर 45 पर चलकर मुरादाबाद 18 बजकर 45 और छपरा 11 बजकर 40 पर पहुंचेगी। छपरा नई दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस 05101.02 छपरा से 18 अक्तूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक रविवार 1600 बजे चलकर लखनऊ रात 2बजकर 25 मुरादाबाद सुबह 8बजकर 30 और दिल्ली 11बजकर 55 पहुंचेगी। दिल्ली से 19 अक्तूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

Related Articles

Back to top button