मनोरंजन

डांस क्लास के बाहर पुलकीत सम्राट के साथ नजर आई कृति खरबंदा

मुम्बई : ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’ ‘राज रीबूट’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली कृति खरबंदा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। बीती शाम कृति को अंधेरी के डांस क्लास के बाहर देखा गया। गौरतलब है कि इस दौरान उनके साथ सलमान खान के एक्स जीजा पुलकीत सम्राट भी थे।

तस्वीरों में कृति ब्लैक सपोर्ट्स ब्रा के साथ ट्राउजर और मैचिंग जैकेट में बोल्ड दिखीं। लाइट मेकअप, पिंक लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं पुलकीत कूल लुक में दिखे। पुलकीत ने अपने लुक को शेड्स से पूरा किया था। डांस क्लास के बाहर पुलकीत और कृति ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। तस्वीरों में दोनों स्टार्स की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button