अपराध

डिप्रेशन के चलते महिला ने ट्रेन से कटकर जान दी

देहरादून: रविवार को एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव जोगीवाला के पास गोरखपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर मिला। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना नेहरू कॉलोनी के डिफेंस कॉलोनी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास एक महिला पड़ी हुई है।डिप्रेशन के चलते महिला ने ट्रेन से कटकर जान दी

सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की तलाशी ली तो उसके पास कोई पहचान की वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी जुटानी चाही, मगर कुछ पता नहीं चला। सोमवार को मृतका की पहचान विजयलक्ष्मी मिश्रा (48 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार मिश्रा निवासी केदारपुरम सचिवालय कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि विजयलक्ष्मी मिश्रा कई सालों से डिप्रेशन में थी। उनके पति अनिल कुमार मिश्रा रोडवेज में परिचालक के पद पर नियुक्त हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Related Articles

Back to top button