डीजल ऑटो को कैब परमिट पर हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रेशन करने पर रोक जारी रहेगी
इस पर हाईकोर्ट ने इस वर्ग में कंपनी के आटो के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगाई थी। एक याचिका में हाईकोर्ट का ध्यान आकर्षित किया गया था कि पंजाब में प्रदूषण के मद्देनजर डीजल ऑटो पर जहां हाईकोर्ट नए परमिट जारी करने पर प्रतिबंध लगा चुका था। वहीं पंजाब सरकार पूरे प्रदेश में ऑटो संचालन संबंधी मैक्सी परमिट जारी कर रही है।
इसी को लुधियाना की ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने एडवोकेट सरदविंदर गोयल के माध्यम से चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। बेंच ने ट्रांस्पोर्ट सेक्रेटरी और कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। सरकार ने जवाब के लिए समय मांगा था, उधर, याचिकाकर्ता ने नए परमिट देने पर रोक लगाने की मांग की थी।
बेंच ने सरकार को समय प्रदान कर दिया था, लेकिन साथ ही डीजल ऑटो को मैक्सी कैब के नए परमिट देने पर रोक लगाने के साथ इस वर्ग में पंजीकरण पर भी रोक लगा दी थी। शुक्रवार को सुनवाई केदौरान कंपनी भी पेश हुई।
कहा कि रोक के आदेश में संशोधन किया जाना चाहिए, परमिट पर रोक भले जारी रखी जाए, लेकिन पंजीकरण से रोक हटा ली जाए। हाईकोर्ट ने कंपनी को कोई राहत नहीं दी है। साथ ही कंपनी को पहले प्रतिवादी बनने की अर्जी दायर करने को कहा है।