डीमॉनेटाइजेशन की अवधि के लिए जारी हुए आधे नोटिस बैरंग लौटे
विभाग ने टीम बनाकर की कार्रवाई की तैयारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। मुंबई नोटबंदी की अवधि के लिए टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए आधे से अधिक नोटिस वापस लौट आए हैं। इससे यह संकेत मिल रहा है कि डीमॉनेटाइजेशन के दौरान डिपॉजिट या इस्तेमाल किया गया कुछ कैश काला धन हो सकता है। मुंबई में एक इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया हमने लगभग 2,000 नोटिस भेजे थे और उनमें से लगभग 60 पर्सेंट लौट आए हैं।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन लोगों को नोटिस भेजे थे, जिन्होंने संदिग्ध कैश डिपॉजिट किए थे, कैश में महंगे आइटम खरीदे थे और बिजनेस में संदिग्ध एकाउंटिंग एंट्रीज की थी। इसके अलावा टैक्स अधिकारी ऐसे लोगों की भी जांच कर रहे हैं जिन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए दो लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे और इस रकम को चुकाने के लिए नकद भुगतान किया था।
नोटिस वापस आने के अधिकतम मामलों में टैक्स पेयर ने अपने पैन को ईमेल से लिंक नहीं किया था या गलत पता दिया था। टैक्स अधिकारी इसे इनकम टैक्स की जांच से बचने की चाल मान रहे हैं।सूत्रों ने बताया कि टैक्स डिपार्टमेंट ने अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो जांच को तेज करने के लिए इस तरह के टैक्स पेयर्स की तलाश करेगी। एक सूत्र ने कहा,इस स्पेशल टीम में मुख्यतौर पर स्थानीय टैक्स अधिकारियों को शामिल किया गया है और यह टीम जांच करके यह पता लगाएगी कि व्यक्ति या बिजनेस एस्टैबलिशमेंट कहां मौजूद है और उसने जाली ईमेल आईडी या पता क्यों दिया था।’
आशीष/ईएमएस/25अपैल 2017