डूब रहे साथी को बचाने नहर में उतरे तीन छात्र डूबे
एक छात्र किसी तरह से बाहर निकला, गोताखोरों की मदद से पुलिस कर रही थी तलाश
लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र के इन्दिरा नहर में डूब रहे साथी को बचाने उतरे तीन छात्र पानी के तेज बहाव में बह गये, जबकि डूब रहा छात्र किसी तरह से बाहर निकल आया। छात्र ने आस-पास के लोगों की मदद से परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक नहर में छात्रों की तलाश कर रही थी। हालांकि उनका पता नहीं लग सका था। थाना प्रभारी गोसाईगंज बलवंत शाही के मुताबिक, चिनहट के लौलाई कांशीराम कालोनी निवासी विजय गुप्ता का 15 वर्षीय बेटा करन, राजेश का 14 वर्षीय बेटा निखिल, शियाराम का 16 वर्षीय बेटा सौरभ और सुदीप शुक्रवार साइकिल से घुमने के लिए निकले थे। ड्रीम वैली के पास पहुंचने पर सुदीप के पैर में कीचड़ लग गया। इस पर वह नहर के किनारे साइकिल खड़ी कर पैर धोने लगा। इस दौरान उसके तीनों साथी भी वहां पहुंच गये और एक दूसरे से बातचीत करने लगे।
बताया जा रहा है कि खेल-खेल के दौरान सुदीप नहर में पहुंच गया और डूबने लगा। यह देख उसे बचाने के लिए निखिल, सौरभ और करन ने भी बारी-बारी से नहर में छलांग लगा दी। जान बचाने के प्रयास कर रहा सुदीप के हाथ में नहर किनारे लगी घास आ गई, जिसके सहारे वो किसी तरह नहर से बाहर निकल सका। हालांकि उसके तीनों दोस्त नहर में डूब गए। उसने इस हादसे की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों ने गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता दोस्तों को नहर में उतारा लेकिन देर शाम तक कोई पता न चल सका। काफी अंधेरा हो जाने के चलते डूबे दोस्तों की तलाश रोक दी गई। एसओ बलवंत शाही का कहना था कि सुबह तड़के ही नहर में जाल डालने के साथ गोताखोरों को नहर में तलाशने के लिए उतारा जाएगा। हालांकि परिजन स्थानीय लोगों के साथ उनकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चारो छात्र एक साथ पढ़ते थे, जिसके कारण उनके बीच अच्छी दोस्ती थी। अक्सर चारो छात्र एक साथ घूमने जाते थे और पढ़ने भी जाया करते थे। शुक्रवार दोपहर बारिस के बाद छात्रों ने साइकिल से घुमने का प्लान बनाया था, जिसके बाद वह साइकिल से निकल पड़े थे।