डेढ़ साल पहले लापता हुए बच्चे की लाश छत पर बक्से में मिली
गाजियाबाद से साहिबाबाद में डेढ़ साल बाद 4 साल के एक बच्चे की किडनैपिंग का राज खुल गया. लेकिन जिस तरह से किडनैपिंग के इस मामले का खुलासा हुआ, वह बेहद हैरतअंगेज है. दरअसल पड़ोसी की छत पर लकड़ी की एक पेटी के अंदर बच्चे की क्षत-विक्षत लाश मिली.
सूटकेस खोलते ही दंग रह गई पुलिस
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2016 में 4 वर्षीय जैद लापता हो गया था. परिजनों ने पुलिस से बच्चे की किडनैपिंग की शिकायत की. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि किडनैपर्स उनसे फिरौती मांग रहे हैं.
पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया और उन्हें जेल की सजा भी हो गई. हाल में ही दोनों आरोपी जमानत पर जेल से छूटे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार जेल तो भेज दिया था, लेकिन लापता बच्चे का पता नहीं चल पाया था.
लावारिस सूटकेस से निकली लाश
लेकिन अब पड़ोसी की छत से बच्चे की लाश पाए जाने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. बच्चे की लाश बेहद क्षत-विक्षत स्थिति में मिली है. ऐसा लग रहा है जैसे बच्चा लकड़ी की उस पेटी में उकड़ूं सोया हुआ है. अब पुलिस फिर से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.