राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

ड्रेसिंग रूम में क्‍या करते हैं भज्‍जी

harbhajan-singh-sadचंडीगढ़. हरियाणा लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हरभजन सिंह एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया में अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. 26 जनवरी को खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में 35 साल के भज्‍जी कोई करिश्‍मा कर पाएंगे या नहीं, इस पर हर किसी की पैनी निगाहें रहेगी.

वैसे 35 साल के हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर बेहद लंबा रहा है. उनके पास 236 वनडे, 103 टेस्‍ट मैच और 27 टी-29 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है. इसके बावजूद भज्‍जी को कुछ बातें हमेशा चुभती रहती हैं. कुछ यादें हमेशा सताती है.

नहीं दिखते वीरू और सचिन

ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने से पहले हालिया इंटरव्‍यू में हरभजन सिंह ने कहा है, ‘मुझे अभी भी ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाडि़यों की कमी खलती है. मैंने ड्रेसिंग में कई खिलाडि़यों को आते-जाते देखा है. ड्रेसिंग रूम में मौजूदा माहौल पुराने से काफी अलग है. मुझे अब यहां वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और सौरव गांगुली नहीं दिखते हैं. यहां तक कि कभी-कभी महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं दिखते, जैसे श्रीलंका में टेस्‍ट सीरीज के दौरान.’

Related Articles

Back to top button