चेन्नई : तटरक्षक का एक डोर्नियर टोही विमान चालक दल के तीन सदस्यों के साथ बीती रात चेन्नई के तट पर लापता हो गया। विमानन सूत्रों ने आज यहां बताया कि विमान ने कल शाम पांच बज कर तीस मिनट पर चेन्नई से उड़ान भरी थी और रात करीब दस बजे तिरूचिरापल्ली में उसका संपर्क टूट गया। चेन्नई से करीब 95 मील दक्षिण में यह विमान लापता हो गया। भारतीय नौसेना और तटरक्षक ने इलाके में गहन खोज एवं बचाव अभियान चलाया है। नौसेना के चार पोत, तटरक्षक के पांच पोत और एक पी8-1 विमान को लापता हुए डोर्नियर टोही विमान की तलाश में लगाया गया है। तटरक्षक के सूत्रों ने बताया कि विमान समुद्र के उपर नियमित टोही उड़ान पर था और उसी दौरान लापता हो गया।