तनीषा प्रांजल आल इंडिया टूर्नामेंट में बालिका अंडर-18 वर्ग में उपविजेता
लखनऊ। लखनऊ की उभरती हुई टेनिस प्लेयर तनीषा प्रांजल ने देहरादून में गत 21 से 25 अगस्त तक हुई अखिल भारतीय आइटा (अंडर-16 व अंडर-18) बालक व बालिका टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग की उपविजेता रहीं।
एल्डिको सिटी, आईआईएम रोड के टेनिस कोर्ट पर लर्न प्ले ग्रो (एलपीजी) टेनिस अकादमी की प्रशिक्षु तनीषा ने इस चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग में महाराष्ट्र की निकिता सिंह को 7-6, 6-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दिल्ली की अदिति नारायण के खिलाफ मुकाबले में तनीषा रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गयी जिससे उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही तनीषा ने प्री क्वार्टर में महाराष्ट्र की वेंकेटया गणेश को 4-0, 4-2 से हराया था तथा क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की नाइशा श्रीवास्तव के खिलाफ 4-0, 4-0 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। तनीषा प्रांजल ने इससे पहले इस साल मार्च में लखनऊ में हुए आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-14 व अंडर-16 डबल्स के खिताब जीते। तनीषा जनवरी में अंबाला में हुई अंडर-16 एकल की विजेता तथा अंडर-14 एकल में उपविजेता भी रही है।