टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

न्यूज़ीलैंड की जीत में ईश सोढ़ी – डेवोन कॉन्वे चमके, बांग्लादेश 66 रन से हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : ईश सोढ़ी (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद डेवोन कॉन्वे (नाबाद 92 रन, 52 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) की पारी से न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में 66 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस टी-20 में न्यूज़ीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन बनाये.

टीम की ओर से डेवोन कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बन पाई. न्यूज़ीलैंड से ईश सोढ़ी ने सिर्फ 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये.

इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं और इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे फिन एलेन मैच की पहली ही गेंद बिना रन बनाए आउट हो गये. इसके बाद मार्टिन गप्टिल और डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन बनाए. गप्टिल 35 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद विल यंग ने अपने पहले टी-20 में 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट पर 210 रन बनाये.

जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का 20 रन पर पहला विकेट गिर गया जब लिटन दास आउट हो गये. 50 रनों तक पहुंचते-पहुंचते टीम के चार विकेट चले गये. अफिफ हुसैन (45) और मेहंदी हसन (34) ने सातवें विकेट के लिये 63 रनों की साझेदारी की.

ईश सोढ़ी ने मेहंदी हसन का विकेट झटकर इस पार्टनरशिप को खत्म किया. ईश सोढ़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के गेंदबाज़ी में केवल 28 रन देते हुए चार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button