एक तरफ बॉलीवुड में जहां नाना पाटेकर तनुश्री द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु की एक एक्ट्रेस ने जर्नलिस्ट पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने ये आरोप फेसबुक लाइक के जरिए लगाया। फेसबुक लाइव में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उसके पति की मृत्यु के बाद एक सीनियर जर्नलिस्ट पिछले कुछ सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है।
फेसबुक लाइव के जरिए एक्ट्रेस ने सीनियर जर्नलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर और भी कई बातें कही है। 8 मिनट के वीडियो में एक्ट्रेस ने उस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
एक्ट्रेस ने दावा किया कि आरोपी जर्नलिस्ट ने उसका फोन और इंटरनेट के माध्यम से उत्पीड़न करता रहा। उसने मुझे अश्लील व्हाट्सएप संदेश भेजना शुरू कर दिया और मुझे बदनाम करने की धमकी दी। उसने मुझे मेरे पति का कातिल भी बताया जबकि मेरे पति का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
इतना ही नहीं 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने फेसबुक लाइव में पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब वो इस घटना के बारे में शिकायत करने के लिए पुलिस के पास के पहुंची थी तो पुलिस ने FIR दर्ज करने से भी इनकार कर दिया। बता दें #METOO कैंपेन के बाद से कई एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। बॉलीवुड में नाना पाटेकर और तनुश्री के बीच इसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ स्वामी ने एक्ट्रेस के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा मैं कभी एक्ट्रेस से उसके घर पर नहीं मिला। मैं एक खोजी पत्रकार हूं और एक स्टोरी पर काम कर रहा हूं जो की उनके विरोध में है और इसलिए वो मुझपर ऐसा झूठा आरोप लगा रही है। मैं सोमवार को प्रैस कॉनफ्रैंस के जरिए अपनी बात रखूंगा।