तबादला आदेश जारी होने के बाद 249 गुरु जी एक साथ बीमार
अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए पहचाने जाने वाला राज्य छत्तीसढ़ किसी न किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार वह एक अजब-गजब मामले को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल एक साथ 250 शिक्षकों के अस्वस्थ होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसढ़ सरकार की ओर से जारी किए गए तबादला आदेश के विरोध में कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे अतिशेष सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग के 249 गुरु जी एक साथ बीमार हो गए हैं. सभी गुरु जी ने अपने-अपने मेडिकल बनवा लिए हैं और शिक्षा विभाग के सामने पेश भी कर दिए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी एनके द्विवेदी
इतनी बड़ी तादाद में शिक्षकों के एक साथ इस तरह बीमार हो जाने से उन्हें जारी मेडिकल प्रमाण पत्र पर संशय होना लाजमी है.
बीमार होने वाले शिक्षकों में सारंगढ़ ब्लॉक के 82, रायगढ़ ब्लॉक के 54, बरमकेला के 57, पुसौर के 44 और खरसियां के 12 गुरु जी ने मेडिकल लिए हैं. हालांकि शिक्षा विभाग जारी मे़डिकल सर्टिफिकेट को औचित्यहीन करार दे रहा है. वहीं जिले के अतिशेष शिक्षक अपना तबादला रुकवाने के लिए हरसंभव प्रयास भी कर रहे हैं.