तमंचे के बल पर एक साल तक नाबालिग से यौन शोषण, हुई गर्भवती
मेरठ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक साल तक नाबालिग का यौन शोषण होता रहा। वो जब गर्भवती हो गई तो उसे दरिंदों ने धोखे से उसे दवाई खिला दी। उसके साइड इफेक्ट्स से वो बेहोश हो गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला सामने आने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर के गंजालपुर इलाके के एक गांव में पवन और सोनू नाम के दो युवकों ने तमंचे का दिखाकर साल भर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर मुंह खोला तो जान से मार दिया जाएगा। जब वो पीड़िता गर्भवती हो गई तो दोनों ने उसे डरा-धमकाकर गर्भपात कराने वाली गोलियां खिला दीं। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने जब उसकी बिगड़ती तबियत के बारे में पूछा तो उसने डरते-डरते सारी आपबीती बताई। उधर दोनों आरोपी पहले ही गांव से फरार हो चुके थे। परिजनों ने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।