फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट पर लगाया ताला, प्रदर्शन में 13 लोगों की हुई थी मौत

तिरुवंतपुरम : तमिलनाडु सरकार ने राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वेदांता समूह के तांबा संयंत्र को सील करने के लिए कहा है। यह फैसला तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीर सेल्वम द्वारा आज तूतीकोरिन में पीड़ितों से मुलाकात के बाद लिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में स्थित स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया है। हाल ही में स्टरलाइट प्लांट को बंद करने को लेकर तूतीकोरिन में हुए प्रदर्शन में 13 लोग पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। सोमवार को ही तमिलनाडु के डिप्टी सीएमओ पन्नीरसेल्वम ने तूतीकोरिन में अस्पताल का दौरा किया और बीते 22 मई को स्टरलाइट कॉपर के खिलाफ प्रदर्शनक कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि सरकार वेदांता लि. के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। इस इलाके के लोगों का कहना था कि स्टरलाइट प्लांट की वजह से प्रदूषण फैल रहा है और इसकी वजह से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से स्टरलाइट प्लांट के विस्तार का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्लांट की वजह से इलाके का पानी दूषित हो गया है, इसलिए वह चाहते हैं कि प्लांट को बंद कर दिया जाए। इससे पहले तमिलनाडु के सीएम ने ऐलान किया था कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button