राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

टिकट बंटवारे के बाद राजद में बवाल

rjdपटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हाने के बाद ही पार्टी में बवाल मच गया। पाटलिपुत्र क्षेत्र से मीसा भारती को टिकट दिए जाने से राजद के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं।
राजद के सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र क्षेत्र से टिकट दिए जाने के बाद राजद के सांसद और पार्टी के महासचिव रामकृपाल यादव नाराज हो गए हैं और इसको लेकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में रामकृपाल से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। रामकृपाल की नाराजगी के बारे में पूछ जाने पर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘आप लोग यह खबर दे रहे हैं तो अब देखते हैं माजरा क्या है।’’ उल्लेखनीय है रामकृपाल शुरू से ही लालू के खास माने जाते रहे हैं। संकट के समय भी उन्होंने लालू का साथ नहीं छोड़ा था। इस बीच टिकट बंटवारे से विधान पार्षद गुलाम गौस भी नाराज बताए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button