अजब-गजबमनोरंजन

तापसी पन्नू: खुद को ट्रोल करने वालों को सबक सिखाने को तैयार हैं

आजकल मशहूर और सिलेब्रिटी होने के फायदे होने के अलावा नुकसान भी हैं। सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। लगभग हर दिन ऐसा सुनने में आता है कि किसी न किसी सिलेब्रिटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा। तापसी पन्नू: खुद को ट्रोल करने वालों को सबक सिखाने को तैयार हैं

अक्सर सिलेब्रिटीज को उनकी परफॉर्मेंस, ड्रेस या बॉडी के ऊपर ट्रोल किया जाता है और कुछ लोग भद्दे कॉमेंट भी करते हैं। अब एक टेलिविजन शो के जरिए यह बताया जाएगा कि सिलेब्रिटी ट्रोलर्स का सामना कैसे करें। एक सॉर्स के मुताबिक, ‘हमारी टीम ने कुछ निजी जांचकर्ताओं और साइबर टीम से संपर्क किया है जो इन ट्रोल्स का पता लगा सके। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इन ट्रोल्स के पीछे छिपे चेहरों का सामना करेंगे और यूथ को एजुकेट कर साइबर बुलिंग जैसे मुद्दे पर समाज में जागरुकता लाएंगे।’ 

इस टेलिविजन शो के पहले सीजन के होस्ट रणविजय सिंह होंगे और शो की पहली गेस्ट बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू होंगी। तापसी खुद को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों का सामना करेंगी। रणविजय ने कहा कि इंटरनेट ने लोगों को अपनी आवाज़ उठाने की ताकत दी है लेकिन कुछ लोग इस ताकत का दुरुपयोग कर लोगों को ट्रोल कर रहे हैं। अगर किसी को लगता है कि किसी को भद्दे कॉमेंट कर वह छिप जाता है तो यह न केवल एक गंभीर जुर्म है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि ट्रोल करने वाला कितना डरपोक है। 

ख़ैर, देखते हैं कि इस शो पर तापसी पन्नू ट्रोलर्स से क्या कहती हैं और कैसे उन्हें सबक सिखाती हैं। 

Related Articles

Back to top button