राष्ट्रीय

तिरंगे रंग की चूड़ियां पहन कर आजादी का जश्न मनाती महिलाएं

indनयी दिल्ली (एजेंसी)। देश की आजादी का जश्न हर कोई अपनी अपनी तरह मनाता है। पुरानी दिल्ली, बटला हाउस, सीलमपुर जैसे राजधानी के मुस्लिम बहुल इलाकों की महिलाओं के आजादी का जश्न मनाने का अनोखा ही तरीका है । उस दिन ये महिलायें राष्ट्रीय ध्वज के रंंग की चूड़ियों से अपनी कलाइयां सजाती हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा तिरंगे के रंग की चूड़ियां पहनने का चलन बरसों पुराना है।
इन दिनों पुरानी दिल्ली के बाजार, सुई वालान, चूड़ीवालान, चितली कब्र और मटिया महल तथा बटला हाउस और सीलमपुर के बाजार तिरंगे के रंग की चूड़ियों से अटे पड़े हैं। बाजार में कांच के अलावा प्लास्टिक और मेटल की तरह तरह के डिजाइन की चूडियां हैं। दुकानदारों का कहना है कि हर साल यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिंरगे की चूड़ियों की मांग होती है और ऐसा बरसों से है। फैंसी बैंगल स्टोर के मोहम्मद साजिद ने बताया, बरसों से आजादी के मौके पर मुस्लिम महिलाएं तिरंगे की चूड़ियों की खरीदारी करती हैं। वे आजादी का जश्न मनाने के लिए राष्ट्र ध्वज के रंग की चूड़ियां खरीदती हैं और 15 अगस्त के दिन इन्हें पहनती हैं।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की रात तो दुकानदारों के लिए चांद रात की तरह होती हैं :ईद से पहले वाली रात: जिसमें जमकर केसरिया, सफेद और हरे रंग की चूड़िया खरीदी जाती हैं। एक चूडियों की दुकान के मालिक मोहम्मद बिलाल ने कहा कि तिरंगे की चूड़ियां बच्चियां तो स्कूलों में समारोह की वजह से लेती हैं लेकिन बड़ी महिलाएं आजादी का जश्न मनाने के लिए इनकी खरीदारी करती हैं। तिरंगे की चूड़ियां खरीद रहीं गहणी रूकसाना बेगम ने कहा, आजादी के दिन तिरंगे की चूडियां पहने की रिवायत हमारे बुजुर्गों ने सिखाई है। इसके लिए खास तौर पर बाजार से चूड़ियों की खरीदारी की जाती है और कभी कभार रिश्तेदारों को भी भेजी जाती हैं।

Related Articles

Back to top button