स्पोर्ट्स
तिहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर नहीं लगा कोई दांव
![तिहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर नहीं लगा कोई दांव](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/jafar.jpg)
आईपीएल ऑक्शन 2019 में फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों पर अपनी तिजोरी लुटा दी तो वहीं कई को निराश किया। ऐसे में तिहरा शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज अरमान जाफर पर फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
![तिहरा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर नहीं लगा कोई दांव](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/jafar.jpg)
बता दें कि 20 वर्षीय अरमान जाफर मुंबई अंडर-23 क्रिकेट टीम की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 367 गेंदों में 26 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए थे। इससे पहले अरमान साल 2016 में मुंबई की तरफ से तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।
गौरतलब है कि अरमान पूर्व भारतीय बल्लेबाज और विदर्भ की तरफ से रणजी खेलने वाले वसीम जाफर के भतीजे हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में अरमान पर उम्मीद जताई जा रही थी कि फ्रेंचाइजी उनपर बड़ा दांव खेल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि हाल ही में अरमान जाफर को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया था। अरमान रणजी ट्रॉफी 2018-19 के चौथे राउंड में मुंबई की तरफ से गुजरात के खिलाफ खेले थे।