स्पोर्ट्स

8 अप्रैल को श्रेयस के कंधे की सर्जरी, इतने महीनो तक रहेंगे दूर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चुकी वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उनके आईपीएल खेलने पर संदेह था लेकिन डॉक्टरों की जांच के बाद मालूम हुआ कि उनकी चोट गहरी है और सर्जरी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

श्रेयस के चोटिल होने से बड़ा नुकसान उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स को होगा क्योंकि वो आईपीएल में नहीं खेलने वाले है. पिछले वर्ष श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का फाइनल खेली थी. तब उसे खिताबी मैच में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से मात दी थी. फाइनल में श्रेयस ने दिल्ली के लिये नाबाद 65 रन की कप्तानी पारी खेली थी. पंत ने भी 56 रन बनाये थे.

स्पोर्ट्स टुडे रिपोर्ट के अनुसार, शुरू में इस तरह की खबरें थी कि श्रेयस आईपीएल के पहले हाफ में ही नहीं खेलेंगे. 8 अप्रैल को बाएं कंधे की सर्जरी के चलते उन्हें कम से कम चार से पांच महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. ऐसे में श्रेयस आईपीएल के साथ अगस्त में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गये हैं. सितंबर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित घरेलू टी20 सीरीज में भी उनके खेलने को लेकर संदेह है.

हालांकि, इस पर फैसला उनके रिहैब के बाद लिया जाएगा. वैसे अब दिल्ली टीम के सामने बतौर बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस का विकल्प खोजना एक चुनौती है.

शिखर धवन, आर अश्विन, ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ एक प्लेयर है जो उनकी जगह टीम के कप्तान हो सकते है वही दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने तय नहीं किया है कि किसको कप्तानी देंगे.

हालांकि, पंत पहले से ही टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभल रहे हैं. ऐसे में उनका कप्तानी का दावा तो मजबूत है, लेकिन अनुभव नहीं होना उनकी राह में बड़ा रोड़ा है. टूर्नामेंट के शुरू होने में केवल हफ्ते भर का ही समय बचा है. ऐसे में टीम के पास नए कप्तान को चुनने के लिये गिनती के ही दिन बचे हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button