तिहाड़ जेल में धन्नासेठ कैदियों को मिल रहीं सारी सुख, सुविधाएं : उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि तिहाड़ जेल के अंदर एक समानांतर व्यवस्था चल रही। जेल में बंद धन्नासेठ कैदियों के टीवी, मिनरल वाटर और अन्य घरेलू सुविधाएं दी जा रही हैं। घर खरीदने वालों से धोखाधड़ी करने के आरोपी रियल स्टेट कारोबारी चंद्रा की जेल में ऐश भरी जिंदगी को लेकर बीते दिनों 25 कैदियों ने शिकायत की थी। यूनिटेक कंपनी के मालिक संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को तिहाड़ जेल में घर जैसी सुविधाएं मिलने की मीडिया में खबरों पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। दरअसल, हाई कोर्ट को पत्र लिखकर संजय और अजय चंद्रा के जेल में ठाठ को लेकर कैदियों ने शिकायत की थी। इसकी खबरें मीडिया में भी आई थीं। इस पर एक्शन लेते हुए कोर्ट ने अतिरिक्त सत्र जस्टिस रमेश कुमार को शिकायत के आधार पर निरीक्षण करने और रिपोर्ट तैयार करने को कहा या था। इसके बाद जज की रिपोर्ट में कैदियों की बात सही पाई गई।
गद्दों, सरसों के तेल, फुट मैट्स और स्टूलों जैसी घरेलू सुविधाओं के अलावा दोनों भाइयों के लिए जेल की कोठरी में कंप्यूटर, इंटरनेट और प्रिंटर सहित एक अलग कार्यालय कक्ष और खाने-पीने की चीजों तथा एक्वाफिना मिनरल वाटर की व्यवस्था मिली। इसके साथ ही रिपोर्ट में जज ने सिफारिश की है कि जेल महानिदेशक और तिहाड़ जेल के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए क्योंकि यह सारी सुविधाएं चंद्रा बंधुओं को अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं मिल सकती हैं। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिल्ली सरकार और जेल महानिदेशक व अन्य अधिकारियों को जवाब तलब किया है।