उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

हिंसा की आग में जल रहा मथुरा, सांसद हेमा ने पोस्ट की शूटिंग की तस्वीरें और फिर..

एजेंसी/ hema-malini_650x400_81464941658मुंबई: मथुरा में गुरुवार को जवाहर पार्क में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला हुआ, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस घटना में एक एसपी और एक एसओ की जान चली गई। 22 उपद्रवियों की भी मौत हो गई है और पुलिसवालों समेत कई लोग घायल हैं। इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह है कि जब मीडिया में मथुरा से जुड़ी खबरें छाईं हुई थीं, उस समय हेमा मालिनी ट्विटर पर अपनी शूटिंग से जुड़ीं तस्वीरें शेयर कर रही थीं।
 

हेमा मलिनी ने मुंबई के मड आयलैंड में हो रही शूटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

हेमा मालिनी ने कुछ ही समय बाद ये तस्वीरें डिलीट कर दीं और कहा कि – कुछ समय पहले मैं मथुरा से लौटी हूं और अब मुझे वहां हुई हिंसा की जानकारी मिली है जिसमें कई पुलिसकर्मियों की जान चली गई है।
 

I just came bk frm Mathura & got the news of the violence tht has taken place there in which policemen have lost their lives.

So so upset by ths news frm a place which is so dear to me Will go there again if my presence is required.My heart goes out to the bereaved

इससे पहले भी हेमा मालिनी अपनी असंवेदनशीलता को लेकर विवादों में रही हैं। राजस्थान के दौसा में उनकी मर्सिडीज एक कार से टकरा गई थी। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। वह मथुरा से जयपुर जा रही थीं। उन्होंने अपने ट्वीट में बच्ची के पिता पर आरोप मढ़ा था, जबकि पुलिस का कहना था कि उनकी मर्सिटीज काफी स्पीड में थी।

Related Articles

Back to top button