तिहाड़ में ही रहेंगे शिवकुमार, ईडी को मिली जेल में पूछताछ की अनुमति
कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को मंगलवार को दिल्ली में राउज एवेन्यू अदालत में विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। जहां ईडी ने शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की अपील की और उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी। विशेष न्यायाधीश ने ईडी की दोनों मांगें मानते हुए शिवकुमार की न्यायिक हिरासत 15 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी है और जांच एजेंसी को उनसे चार और पांच अक्तूबर को तिहाड़ में जाकर पूछताछ की अनुमति दे दी है। शिवकुमार की एक अक्तूबर को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी जिसके कारण उन्हें अदालत में पेश किया गया।
इससे पहले 30 सितंबर को अदालत ने ईडी से जमानत याचिका पर अपना जवाब और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। शिवकुमार ने उन्हें जमानत दिए जाने से इनकार करने वाली निचली अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी हुई है।