टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

तीन तलाक को लेकर एक बार फिर आजम खान ने योगी सरकार पर साधा निशाना

रामपुर। एक बार फिर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर आपत्ति जताई हैं जिसमे उन्होंने तीन तलाक को द्रौपदी के चीर हरण से जोड़ा था। आजम खान ने इसे उकसने वाला बयान बताया है।

देखिये अमिताभ की इस पागल फैन को, कमरे में खोल दी साड़ी और देने लगी ये धमकी…तीन तलाक को लेकर एक बार फिर आजम खान ने योगी सरकार पर साधा निशाना

फिर चला योगी का चाबुक, अखिलेश की स्मार्टफोन योजना को किया रद्द

आजम खान ने कहा-योगी सरकार भेदभाव करती है

अभी-अभी : अखिलेश पर CM योगी ने किया वार, बंद कर दी सपा सरकार…

आजम खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर शियासत नहीं होनी चाहिए। उनका कहना था कि योगी को शरीयत से जुड़े मामलों में सोच समझकर टिप्पणी करना चाहिए। सीएम को यह बयाना वापस लेना चाहिए।  उन्होंने योगी सरकार पर अपने गृह जिले रामपुर से भेदभाव करने का आरोप लगाया।

अभी-अभी : बूचड़खानों को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…

आपको बता दें कि यूपी में एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि तीन तलाक़ का अंत होना चाहिए। हम यूनिफॉर्म सिविल कोड की हिमायत करते हैं। योगी ने कहा कि महाभारत में चीरहरण की घटना का दोषी कौन है। एक तिहाई वो लोग जिन्होंने ये अपराध किया, एक तिहाई वो थे जो आस-पास खड़े थे और एक तिहाई वो लोग थे जो इस घटना पर मौन रहे।

Related Articles

Back to top button