तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय रिकर्व मिश्रित टीम ने जीता रजत
रोक्लॉ (पोलैंड)। दीपिका कुमारी और मंगल सिंह चंपिया वाली तीरंजादी टीम ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया।विश्व कप के तीसरे चरण के मुकाबले में दीपिका और मंगल मेक्सिको के आइडा रोमन और जूआन रेने सेरानो वाली टीम से फाइनल मुकाबला 1-5 से हार गए।भारतीय टीम ने हालांकि स्पर्धा में शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में 36-36 से बराबरी पर रही।दूसरे सेट में हालांकि उनके निशाने चूकने लगे और मेक्सिको ने 37-35 से बढ़त ले ली।तीसरे सेट में भी मेक्सिको टीम 37 अंक हासिल करने में सफल रही, जबकि भारतीय टीम 36 अंक ही जुटा पाई।मैच चौथे सेट में खेलने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मेक्सिको के तीरंदाजो ने लगातार दो अंक हासिल कर खिताब जीत लिया।तीरंदाजी विश्व कप में यह रजत पदक भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले शनिवार को अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।