लखनऊस्पोर्ट्स

32 वीं राज्य स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता: टेबल टेनिस में अयोध्या, फुटबॉल में गोरखपुर और अयोध्या चैंपियन

लखनऊ: आगरा मंडल ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय 32 वीं राज्य स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालकवर्ग की  खो-खो प्रतियोगिता में आगरा मंडल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि देवीपाटन मंडल को दूसरे स्थान से संतोष करना पडा. सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में प्रतियोगिता के चौथे चरण का समापन हो गया. खो-खो के बालिका वर्ग में वाराणसी ने स्वर्ण पदक और कानपुर मंडल को रजत पदक मिला. उच्च प्राथमिक स्तर टेबल टेनिस बालक व बालिका वर्ग में अयोध्या अव्वल रहा.

फुटबॉल के बालिका वर्ग में गोरखपुर ने प्रयागराज को कांटे के मुकाबले में 1-0  से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. बालक वर्ग में अयोध्या मंडल ने आजमगढ़ को एकमात्र गोल से हराकर खिताब जीता. विजेता खिलाड़ियों को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पुरस्कृत किया. बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का पहला  चरण गोरखपुर, दूसरा  चरण की झाँसी और तीसरा चरण बहराइच में हुआ जबकि चौथा चरण लखनऊ में समाप्त हुआ. अब अंतिम चरण बरेली में शुक्रवार  से शुरू होगा जिसमे वालीबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, लोकगीत व लोकनृत्य को सम्मिलित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button