उत्तर प्रदेश

तीसरी बार बम मिलने से फर्रुखाबाद में फैली सनसनी

फर्रुखाबाद :  जनपद की सुरक्षा एजेंसी किस तरह से कार्य कर रही है और एलआईयू व स्वाट टीम किस पर शिकंजा कस रही है, ये तो बीते दो वर्षाें में आज तीसरी बार बम मिलने की घटना से जगजाहिर हो गया है। पुलिस प्रशासन इन साजिशों को रचने वालों का आज तक एक को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी और न ही इन घटनाओं खुलासा कर सकी है। जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और उसकी सक्रियता की पोल खुल गयी है। प्रातः नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर स्थित सेंट लारेंस स्कूल के पीछे बम (बम जैसा इलेक्ट्रानिक डिवाइस) मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने प्रातः करीब पौने आठ बजे डायल हंड्रेड 2650 को घटना की जानकारी दी। पीआरबी इंचार्ज दरोगा सुरेश ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना की जानकारी पर कोतवाल अनूप कुमार निगम हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बालू भरी बोरियों व पानी से भरे हुए ड्रम से बम को किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए कवर कर दिया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची लोकल मुंबई स्क्वायड टीम ने डिवाइस को डिफ्यूज किया। वहीं, पुलिस का मानना है कि माहौल को खराब करने के लिए कोई शरारती तत्व इस प्रकार की हरकत करता है। विद्यालय के पीछे बम मिलने से पढ़ने वाले बच्चों के परिजन खौफजदा है।

Related Articles

Back to top button