मनोरंजन

तीसरे दिन महानायक के “वजीर” ने मारी बाजी, किया इतना कारोबार

wazir-564c6312d3a1d_lबॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिनेता फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘वजीर’ ने पहले तीन दिन में अच्छी कमाई कर ली है। रिलीज के पहले दिन फिल्म केवल 5.57 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी थी।हालांकि दूसरे दिन इसने थोड़ी सी रफ्तार पकड़ते हुए 7.5 करोड़ रूपए का कारोबार किया। जबकि तीसरे दिन यानि रविवार को 8.24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। कुल मिलाकर तीन दिन में फिल्म 21.01 करोड़ कमाने में सफल रही।

ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘वजीर’ के मुकाबले कोई बड़ी फिल्म न होने की वजह से इसको फायदा मिला है। बिजॉय नांबियर अभिनीत फिल्म ‘वजीर’ को मल्टीप्लेक्सों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बताते चले कि फिल्म ने विदेशों में पहले दिन 4.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Related Articles

Back to top button