मनोरंजन
तीसरे दिन महानायक के “वजीर” ने मारी बाजी, किया इतना कारोबार


ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘वजीर’ के मुकाबले कोई बड़ी फिल्म न होने की वजह से इसको फायदा मिला है। बिजॉय नांबियर अभिनीत फिल्म ‘वजीर’ को मल्टीप्लेक्सों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बताते चले कि फिल्म ने विदेशों में पहले दिन 4.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी।