अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की और रूस के विदेश मंत्री सीरिया पर करेंगे विमर्श ईरान

syria-1तेहरान| ईरान , रूस और तुर्की के विदेश मंत्री सीरिया के हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए संभवत: 27 दिसंबर को मॉस्को में मुलाकात करेंगे।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, विदेश मंत्री के प्रवक्ता बहराम कासमी ने कहा, “हमारे विदेश मंत्री ने अपने स्तर से भरसक प्रयास किया है कि ईरान, रूस और तुर्की के विदेश मंत्रियों की 27 दिसंबर को मास्को में बैठक हो।

प्रवक्ता ने कहा कि इस बैठक में सीरिया के वर्तमान हालात से निपटने के प्रभावी तरीके की तलाश पर विचार किया जाएगा। ईरान अरब देशों में पहला है, जिसने संघर्ष विराम, नागरिकों को राहत सहायता पहुंचाने और सीरियाई लोगों से बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उसका देश सीरिया में नागरिकों को मानवीय सहायता भेजने को तैयार है।

ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति इसहाक जहांगिरि ने तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली इल्दिरिम से फोन पर हुई बातचीत में सीरिया संकट के कूटनीतिक ढंग से समाधान के लिए ईरान और तुर्की के मिलकर काम करने का आग्रह किया है।

कुल 8,000 से अधिक विद्रोहियों और उनके परिवारों को सीरिया के उत्तरी हिस्से में उनका गढ़ माने जाने वाले शहर अल्लेपो से गुरुवार को संधि की घोषणा के बाद से खाली कराया गया है।

4,000 विद्रोहियों सहित करीब 15,000 लोगों को रूसी-तुर्की करार के तहत पूर्वी अलेप्पो से बाहर निकाला जाना है। शहर में विद्रोहियों की मौजूदगी समाप्त करने के लिए रूस और तुर्की का करार हुआ है।

पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बदले पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोही पूरी तरह से कट चुके शिया शहरों कफराया तथा फोआ से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकलने देंगे।

विद्रोहियों को बाहर निकाले जाने के बाद सीरियाई सेना का पूरे अलेप्पो शहर में नियंत्रण हो जाएगा, क्योंकि यह शहर के 99 फीसदी हिस्सों पर पहले ही नियंत्रण कर चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button