अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में दिन में 24 बार भड़का ज्वालामुखी

endoजकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशिया के उत्तर सुमात्रा प्रांत में स्थित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी शुक्रवार को 24 बार भड़का। एक अधिकारी ने बताया कि ज्वालामुखी के फटने से आसमान में करीब 4 ००० मीटर की ऊंचाई तक राख फैल गई। इसके कारण लोग वहां से पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो के हवाले से बताया कि धधकते ज्वालामुखी के मुंह से जबर्दस्त राख निकली और फैल गई। 2 457 मीटर ऊंचा माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी 4०० वर्षों तक सुसुप्त रहने के बाद सितंबर से फिर से धधक रहा है। यह तब से बीच में कभी-कभी भड़का है  लेकिन नवंबर और दिसंबर में तेजी से भड़कता रहा है। इसका लावा दक्षिणपूर्व की ओर खिसका। जिसके चलते बीते कुछ दिनों में पलायन करने वालों की संख्या 22 7०8 से बढ़कर शुक्रवार को 24 949 पहुंच गई। प्रशासन ने बताया  ‘‘ज्वालामुखी में आने वाले दिनों में विस्फोट होते रहने की आशंका है।’’

Related Articles

Back to top button