सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
सात जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज गुजरात को 12वें मैच में तीसरी शिकस्त झेलना पड़ी। इससे पहले पवन शेरावत और सुकेश हेगड़े ने गुजरात को 6-2 की बढ़त दिलाई। मगर जयपुर के कप्तान जसवीर ने मैच का रुख बदलते हुए बाजी पलटी और टीम को 7-5 की बढ़त दिलाई। स्थानापन्न अजित सिंह ने शानदार रेड के सहारे दो अंक हासिल किए और 17वें मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 8-8 से बराबर हो गया।
जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण
हाफ टाइम से पहले जसवीर ने गुजरात को ऑलआउट करके जयपुर को 13-9 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पूरे मैच में जयपुर ने अपना दबदबा कायम रखा और गुजरात को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के मालिकाना हक वाली तमिल ठलाईवाज को 29-25 से हराया। बंगाल के रेडर मनिंदर सिंह ने 6 अंक हासिल किए जबकि कप्तान सुरजीत सिंह ने शानदार डिफेंस करते हुए 4 अंक हासिल किए।