उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
indian trainइलाहाबाद : दीपावली और छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल टे्रनें चलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में 02791 सिकंदराबाद से छह नवंबर को रात 9:40 बजे चलकर सात नवम्बर को रात 10:40 बजे इलाहाबाद और 11:10 बजे चलकर आठ नवम्बर को सुबह पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 2792 पटना से नौ नवम्बर को सुबह 9:30 बजे चलकर शाम 6:30 बजे इलाहाबाद और 10 नवम्बर को शाम 7:25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। टे्रन में दो एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर और 12 स्लीपर कोच होंगे। यही ट्रेन 02793 नंबर से सिकंदराबाद से 13 नवम्बर को भी चलेगी। जो 14 नवम्बर को इलाहाबाद और 15 नवम्बर सुबह पटना पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02794 पटना से 19 नवम्बर को शाम 5:30 बजे चलकर आधी रात के बाद 2:10 बजे इलाहाबाद और 21 नवम्बर की भोर में सुबह 4:35 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
कोटा से ट्रेन नंबर 01659 छह नवम्बर की रात 12:35 बजे चलकर सात नवम्बर की शाम 6:37 बजे छिवकी और रात 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01712 पटना से आठ, 10, 14, 16, 19 और 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे चलकर शाम 5:43 बजे छिवकी और रात 11:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01711 जबलपुर से नौ, 11, 15 और 20 नवम्बर को दोपहर 12:25 बजे चलकर शाम 6:35 बजे छिवकी और रात 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, चार स्लीपर और छह स्लीपर कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button