अपराध
तेजस्वी व तेजप्रताप की थाने में खातिरदारी पर एसएसपी से रिपोर्ट तलब

पटना। राजद के बिहार बंद के दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कोतवाली थाने में हुई विशेष खातिरदारी को राज्य पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस मुख्यालय ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि समाचार माध्यमों से जानकारी मिली थी कि हिरासत में लिए गए तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव की कोतवाली थाने में विशेष खातिरदारी की गई थी। उन्हें थाने की तरफ से नाश्ता परोसा गया था।
दरअसल, बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे से हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों को सीधे कोतवाली थाना ले जाया गया था। वहां दोनों को बिठाकर करीब दो घंटे रखा गया। इस बीच, उन्हें नाश्ता भी दिया गया। जो पुलिस मैनुअल के खिलाफ है।