राज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना : सानिया को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बिफरी भाजपा

Sania Mirzaहैदराबाद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना द्वारा भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की आलोचना की है। भाजपा ने कहा है सानिया का तेलंगाना से कोई ताल्लुक नहीं है और वह पाकिस्तान की बहू हैं। तेलंगाना विधान सभा में भाजपा के नेता के लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका चुनाव से पहले यह कदम जानबूझकर अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए उठाया है। भाजपा नेता लक्ष्मण ने कहा कि सानिया का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और उसके बाद टेनिस खिलाड़ी का परिवार 1986 में हैदराबाद आया। लक्ष्मण ने कहा है कि सरकार कैसे सानिया को सम्मान दे सकती है जिसने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से 2०1० में शादी की। लक्ष्मण ने तेलंगाना सरकार द्वारा सानिया को एक करोड़ रुपये देने पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा कर सरकार दूसरे प्रतिभावान खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रही है। लक्ष्मण ने कहा कि 13 साल की उम्र में 25 मई 2०14 को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मालावत पूर्णा को केवल 25 लाख दिए गए। गौरतलब है कि मंगलावर को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सानिया को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हैदराबाद और तेलंगाना का नाम रोशन करने वाली सानिया उनकी बेटी की तरह हैं।

Related Articles

Back to top button