व्यापार
तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1०7.65 डॉलर प्रति बैरल
नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1० दिसम्बर 2०13 को घटकर 1०7.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई जो ०9 दिसम्बर को 1०8.89 डॉलर प्रति बैरल थी। रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है और यह 1० दिसम्बर को घटकर 6 589.26 रुपये प्रति बैरल हो गई जबकि ०9 दिसम्बर को यह 6 661.89 रुपये प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के संदर्भ में तेल की कीमत घटने के कारण हुआ। 1० दिसम्बर को रुपए/डॉलर की विनिमय दर 61.21 रुपए प्रति डॉलर थी जबकि ०9 दिसम्बर 2०13 को यह 61.18 रुपये प्रति डॉलर थी।