व्यापार

दूसरी बार 1.5 लाख करोड़ के पार पहुंची GST वसूली, अक्टूबर में बना रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली: बढ़ते खर्च और राजकोषीय घाटे से जूझ रही सरकार के लिए अच्‍छी खबर है. अक्‍तूबर में दूसरी बार जीएसटी वसूली रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हुई है. वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि अक्‍तूबर दूसरा ऐसा महीना रहा जब जीएसटी वसूली सबसे ज्‍यादा हुई है. इसकी बड़ी वजह त्‍योहारी सीजन में हुई बंपर खरीदारी रही.

वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, अक्‍तूबर 2022 में कुल जीएसटी वसूली 1,51,718 करोड़ रुपये की हुई है. इससे पहले अप्रैल, 2022 में सबसे ज्‍यादा जीएसटी वसूली हुई थी जब सरकार को पहली बार 1.50 लाख करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ था.

मंत्रालय के अनुसार, इस बार केंद्रीय जीएसटी के रूप में 26,039 करोड़ की वूसली हुई है, जबकि राज्‍यों की जीएसटी के मद में 33,396 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा एकीकृत जीएसटी जिसमें केंद्र और राज्‍य दोनों का हिस्‍सा है, उसके मद में 81,778 करोड़ रुपये मिले हैं. इसमें आयात शुल्‍क के रूप में हुई वसूली की बड़ी हिस्‍सेदारी है. इस बार आयात शुल्‍क के रूप में 37,297 करोड़ रुपये मिले, जबकि 10,505 करोड़ रुपये सेस के रूप में आए हैं.

Related Articles

Back to top button