रियो डी जेनेरियो। दुनिया के सबसे बेहतरीन तैराक माइकल फेल्प्स ने स्विमिंग पूल में अपनी बादशाहत कायम रखी। रविवार को तैराकी के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया।
ओलिंपिक में यह उनका 19वां गोल्ड मेडल है, जबकि वह कुल 23 ओलिंपिक मेडल जीत चुके हैं। पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में भी उन्होंने हिस्सा लिया और इस आयोजन में उन्होंने ओलिंपिक व वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
नेथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेलप्स की अमेरिकी टीम ने तीन मिनट 09.92 सेकंड में रेस पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दो विश्व चैम्पियनशिप से चले आ रहे फ्रांस से गोल्ड मेडल छीनकर उसे सिल्वर पर ही संतोष करने को मजबूर कर दिया।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर रही और उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला। फ्रांस के तैराकों ने कुल तीन मिनट 10.53 सेकेंड में, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने तीन मिनट 11.37 सेकेंड में रेस पूरी की।