…तो इसलिए दिसंबर में पैदा होने वाले लोग होते हैं बड़े इंटेलिजेंट और भाग्यशाली!
दिसंबर में जन्मे व्यक्ति भाग्यशाली होने के साथ-साथ इंटेलिजेंट भी माने जाते हैं. दिसंबर में पैदा होने वाले लोगों के भीतर कई ऐसी क्वालिटीज होती हैं जो उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती हैं. आपको बता दें कि दिसंबर महीने में कई चर्चित हस्तियों का जन्म हुआ है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, सुपरस्टार सलमान खान, रजनीकांत, जॉन अब्राहम, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम, अनिल कपूर, सोनिया गांधी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, रुडयार्ड किपलिंग, रतन टाटा, राज कपूर, प्रणव मुखर्जी, ट्विंकल खन्ना, युवराज सिंह, मोहम्मद रफी, विश्वनाथन आनंद, संजय गांधी, राजेंद्र प्रसाद, गुरु गोविंद सिंह, सी राजागोपालचारी, अरुण जेटली, मेधा पाटेकर, पंडित मदन मोहन मालवीय, मनोहर पर्रिकर का जन्मदिन दिसंबर में ही पड़ता है.
आइए जानते हैं दिसंबर महीने में पैदा होने वाले व्यक्तियों के स्वभाव की 10 खासियतें…
पैदाइशी लीडर होते हैं-अगर इन्हें कहीं भी लीड करने को मिले तो ये बेहतर लीडर और मैनेजर साबित होते हैं. टीम को संभालना हो या किसी भी परिस्थिति से निपटना हो, ये हर चीज बड़ी आसानी से संभाल सकते हैं. इनकी तार्किक क्षमता इन्हें महान बनाती है. ये हर चीज के अच्छे औऱ बुरे पहलू को अच्छी तरह समझते हैं.
इस राशि के लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. इनका रचनात्मक स्वभाव इन्हें किसी भी काम को एक अलग तरीके से करने के लिए मजबूर करता है, जिस वजह से परिणाम भी अच्छा आता है. इस राशि के अधिकतर लोग अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और कलाकार होते हैं. ये धन कमाने के मामले में भी बहुत भाग्यवान माने जाते हैं.
भाग्यशाली-इस महीने में पैदा होने वाले लोग काफी भाग्यशाली भी माने जाते हैं. मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी इनका साथ देती हैं. चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल हर मामले में लकी साबित होते हैं.
ईमानदार-दिसंबर महीने में पैदा हुए लोग बहुत ही ईमानदार होते हैं. ये लाइफ में गलत तरीकों का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्हें पता होता है कि बेईमानी या झूठ बोलकर उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. ये अपने विश्वासों और नैतिक मूल्यों के प्रति बेहद दृढ़ रहते हैं. इन्हें इन मूल्यों से कोई डिगा नहीं पाता है.
एनर्जेटिक-इस महीने में पैदा हुए लोग बहुत ऐक्टिव रहते हैं. ये जो भी काम करते हैं, उसमें अपनी पूरी एनर्जी लगा देते हैं. इनके अंदर अपने प्रोफेशन के प्रति गजब उत्साह रहता है. महात्वाकांक्षी होने के साथ-साथ ये दूसरों की मदद भी खूब करते हैं. इसी खासियत की वजह से ये एक अच्छे लीडर बन पाते हैं.
डाउन टु अर्थ-इन्हें बहुत लग्जीरियस लाइफ की आकांक्षा नहीं होती है. इन्हें छोटी-छोटी चीजों जैसे दोस्तों, प्यार, हंसी में ही खुशी मिल जाती है. ये हर पल को जीने में यकीन रखते हैं. इनकी कंपनी में रहना किसी वरदान से कम नहीं है.
सीक्रेटिव-इन्हें अपना पर्सनल स्पेस बहुत प्यारा होता है. ये हर किसी से अपनी फीलिंग्स के बारे में बातें नहीं करते हैं. ये कुछ चुनिंदा लोगों से ही अपनी निजी बातें साझा करते हैं जिन पर इन्हें बहुत भरोसा होता है.
उदार- दिसंबर में पैदा हुए लोग बहुत ही उदार प्रकृति के होते हैं. लेकिन इनके इसी स्वभाव का कई लोग फायदा उठाने लगते हैं. इन्हें बहुत देर से एहसास होता है कि हर किसी के लिए दिलदारी दिखाना सही नहीं है.
जिद्दी-हर किसी के व्यक्तित्व में नकारात्मक पक्ष भी होता है. दिसंबर में पैदा होने वाले लोग जिद्दी होते हैं और कई बार ये अपनी मान्यताओं और विश्वासों से अलग चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं. कई बार खुद गलत होने के बावजूद भी खुद को सही ही मानते हैं. हालांकि ये दूसरों पर अपनी चीजें नहीं थोपते हैं.
वफादार-दिसंबर में पैदा हुए लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. अगर आप एक बार इनसे आपकी अच्छी दोस्ती हो गई तो आपको पता होता है कि ये जिंदगी भर आपके साथ खड़े रहते हैं. ये जो कुछ बोलते हैं, उसमें बिल्कुल झूठ नहीं होता है. चिकनी-चुपड़ी बातें इन्हें करना नहीं आता है.