चंडीगढ़। तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव से सीख लेते हुए हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भनकपुर गांव के लोगों ने हर रोज एक साथ राष्ट्रगान गाने के लिए लाउडस्पीकरों का इंतजाम किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज कहा गया कि तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव के लोग हर सुबह एक साथ राष्ट्रगान गाते रहे हैं.
जम्मीकुंटा ऐसा करने वाला पहला गांव बन गया है और अब फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है, जहां इस व्यवस्था को उसी तरीके से लागू किया गया है और यह हरियाणा का पहला ऐसा गांव है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, भनकपुर गांव के सरपंच सचिन ने जम्मीकुंटा गांव की यह पहल टीवी पर देखी थी और इसे अपने गांव में लागू करने के लिए प्रेरित हुए थे. भनकपुर गांव की ग्राम पंचायत ने 22 सीसीटीवी कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए हैं और गांव के सरपंच के घर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.