राष्ट्रीय
तो इस जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा छोटा राजन को, बम भी है इस पर बेअसर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-महाराष्ट्र:

क्या है अंडा सेल
आर्थर जेल मुंबई की सबसे बड़ी जेल है और इसका सबसे सुरक्षित हिस्सा अंडा सेल कहलाता है। इस सेल का आकार अंडे के आकार का है, इसलिए इसे अंडा सेल नाम दिया गया है। यहां जेल के सबसे खूंखार कैदियों को रखा जाता है। सेल को पूरी तरह से ‘बॉम्बप्रूफ’ बनाया गया है। सेल के अंदर 9 रूम है, जो बेहद छोटे आकार के हैं। इन रूम्स में बिजली नहीं दी जाती है, अंधेरे में ही कैदी को रखा जाता है। इसके अलावा कैदी को सोने के लिए बिस्तर दिया जाता है । सेल के बाहर इलेक्ट्रिक फेंसिंग है और अंदर-बाहर गार्ड्स तैनात रहते हैं।
कौन- कौन बंद है अंडा सेल में
खूंखार अपराधी अबू जिंदाल इस सेल में बंद है। इसके अलावा राजन का करीबी गैंगस्टर डीके राव, पत्रकार जेडे की हत्या करनेवाले सतीश कालिया से लेकर विदेश में राजन का नेटवर्क चलानेवाले अबू सावंत भी बंद है। मालूम हो कि गैंगस्टर अबू सलेम और आतंकवादी अजमल कसाब को भी यहां बंद रखा गया था।