मनोरंजन

तो क्या इस वजह से सलमान नहीं कर रहे शादी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
salman khanमुंबई: सलमान खान ने अक्सर शादी के सवालों पर अपनी अरुचि ही जाहिर की है। ऐसा लगता है कि उन्हें शादी में विश्वास ही नहीं है। इस बार सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि आजकल शादी जिंदगी भर के लिए नहीं होती। अभिनेता ने आगामी सीजन ‘बिग बॉस 9’ की प्रेस वार्ता में यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में विवाह पर अपने विचार साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे, तो सलमान ने पलट कर पूछा कि वह किससे शादी करें और कितने दिनों के लिए। सलमान ने कहा, ‘‘अब शादियां जिंदगी भर के लिए नहीं होतीं। समय बदल गया है। अब अस्थायी शादी होती है।’’ सलमान लंबे समय से अपनी शादी के सवाल को मजाक में टालते आए हैं। भले ही उन्होंने शादी न की हो, लेकिन ‘किक’ स्टार कैटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडीज के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऐश्वर्य राय के साथ भी डेटिंग की है।

Related Articles

Back to top button