![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/sa3.jpg)
…तो सऊदी एयरलायंस को देना होगा टैक्सी किराया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ। हज कर घर वासपी कर रहे हाजियों का सामान लाने में हो देरी होगी तो सऊदी एयरलायंस को टैक्सी का भाड़ा देना होगा। यह नियम 29 सितंबर से लागू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश हज कमेटी ने एयरपोर्ट प्रशासन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सऊदी अरबियन एयरलायंस, पुलिस व अमौसी एयरपोर्ट समेत सभी विभागों के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर हाजियों का सामान मंगवाने का समुचित प्रबंध करने का अनुरोध किया है।
हाजियों की वापसी 29 सितंबर से होने जा रही है। इसके मद्देनजर हज कमेटी ने सऊदी अरबियन एयरलायंस को निर्देश दिया है कि अगर हाजियों का सामान लाने में देरी होती है तो वह यात्रियों को मोबाइल पर सूचित करे और सामान लेने के लिए आने वाले हाजी या उसके परिजन को टैक्सी का आने-जाने का किराया भी दे।
राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहम्मद आजम खां ने यह निर्देश पिछले वर्ष हाजियों की वापसी के दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर हुई बदइंतजामी के मद्देनजर दिया है। राज्य हज कमेटी के हज अधिकारी तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हाजियों की पहली उड़ान 29 सितंबर को अमौसी एयरपोर्ट पर आएगी। एक उड़ान से 35० हाजी आएंगे।
इसके मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन को यात्रियों के लिए वाटरप्रूफ व एसी पंडाल बनावाने ओर वहां यात्रियों के बैठने के लिए 35० कुर्सियों की व्यवस्था करने को कहा गया है। हज अधिकारी ने बताया कि हवाई जहाज से उतरने के बाद एयरपोर्ट के भीतर जहां यात्री इमीग्रेशन व कस्टम आदि की जांच के लिए रुकेंगे, वहां वजू करने, नमाज पढ़ने के अलावा शौचालयों की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सामान ढोने वाले लोडरों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वह हाजियों से अवैध वसूली न करें और हाजियों का सामान पटकें नहीं।
वहीं इमीग्रेशन अधिकारियों से कमेटी को निर्देश दिए गए है कि यात्रियों के इमीग्रेशन के लिए कम से कम एक दर्जन सहायकों की व्यवस्था करें। इस संबंध में सऊदी अरबियन एयरलायंस से कहा गया है कि वह जहाज में एयरहोस्टेस की सहायता से यात्रियों के इमीग्रेशन फार्म भरवाने की व्यवस्था करवाए।
सऊदी अरबियन एयरलायंस को यह भी हिदायत दी गई है कि हाजियों का सामान उसी उड़ान से भिजवाने की व्यवस्था करे। अगर किसी कारण से दूसरी उड़ान से सामान आता है तो एयरलायंस उस यात्री को उसके जिले से लखनऊ एयरपोर्ट आने-जाने का टैक्सी का किराया दें।