टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नूंह हिंसा का सच, चार आरोपियों ने कबूला जुर्म; कहा- ‘नासिर-जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया हमला’

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की जांच दिन-ब-दिन आगे बढ़ रही है, जैसे-जैसे मामले का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ता जा रहा है. पुलिस रिमांड पर चारों आरोपियों ने कबूल किया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका निवासी नसीर और जुनैद की हत्या के बाद उन्होंने गोरक्षकों से बदला लेने का फैसला किया. फिर वे पहले से जोड़े गए पचास आदमियों के साथ मिलकर हमला करने के लिए तैयार हुए। दोनों पर मुकदमा चलाया जा रहा है

नूह पुलिस ने मथुरा पुलिस से मांगी मदद
हिंसा में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसी के युवकों के नाम भी सामने आये हैं. नूह पुलिस ने जांच में मथुरा पुलिस से सहयोग मांगा है। चार दिन पहले पुलिस ने हिंसा के मामले में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के सांवलेर गांव निवासी सलीम, साबिर, अशफाक और घीसेड़ा गांव निवासी अल्ताफ को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। सलीम पहले से ही साइबर धोखाधड़ी और अल्ताफ गाय तस्करी मामले में आरोपी था।

क्राइम ब्रांच टीम ने की पूछताछ
जब चारों से क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की तो सभी ने कबूल किया कि नसीर और जुनैद उनके ग्रुप के सदस्य थे. दोनों जल गए लेकिन नूह पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की। गौरक्षकों का पक्ष लिया गया. इससे वह और उसका पचास युवाओं का समूह क्रोधित हो गया, जो सभी धार्मिक तीर्थयात्रा पर हमला करने के लिए यहां एकत्र हुए थे।

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया क्योंकि
खेड़ला में रहने वाला युवक पहले से ही उनके संपर्क में था. हिंसा से दस दिन पहले अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए और सदस्यों से दोनों की हत्या का बदला लेने के लिए कहा गया। इंटरनेट मीडिया पर गौरक्षकों और विभिन्न मेव समूहों के बीच एक-दूसरे को देख लेने की धमकियां भी लगातार जारी थीं। नूह पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क कर फरार आरोपियों को पकड़ने में मदद मांगी है।

Related Articles

Back to top button